सूरजपुर
रोजगार सहायक पर मारपीट का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
24-Dec-2021 8:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिश्रामपुर, 24 दिसंबर। मनरेगा में काम मांगने गए एक मजदूर के साथ रोजगार सहायक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट की लिखित शिकायत मजदूर राजेश कुमार ने सूरजपुर कलेक्टर से की है।
ग्राम श्याम नगर तमोर पारा निवासी राजेश कुमार द्वारा कलेक्टर को लिखित शिकायत कर अपने ही ग्राम के रोजगार सहायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। अपने लिखित शिकायत पर आवेदक ने बताया कि गत मंगलवार को मनरेगा कार्य स्थल पर स्वरोजगार हेतु पंजीयन करवाने गया था, जहां काम मांगने पर रोजगार सहायक शिवरतन राम ने उससे मारपीट की और उसका मोबाइल भी पटक दिया। जिसके गवाह वहां कार्य करने वाले मजदूर हरिप्रसाद विनोद सहित कई लोग उपस्थित थे। आवेदक ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए उक्त रोजगार सहायक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


