सूरजपुर

टीकाकरण महाअभियान 10-11 को
09-Dec-2021 8:14 PM
टीकाकरण महाअभियान 10-11 को

 

जन जागरूकता रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 9 दिसंबर।
ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान में हाई स्कूल के बालक व बालिकाओं सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में टीकाकरण महाअभियान के पहले रैली निकालकर जन जागरूकता फैलाते हुए ग्रामीणों से टीकाकरण कराने की अपील की गई।

गौरतलब हो कि 10 से 11 दिसंबर तक पूरे जिले में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पूर्व रैली निकाली गई, जो भैयाथान स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर पुरानी बस्ती, भैयाथान बस स्टेंड होते हुए हरापारा से पुन: हाई स्कूल ग्रांउड भैयाथान में समाप्त किया गया। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को टीकाकरण लगाने को लेकर अपील की गई।

इस दौरान रावेंद्र प्रताप सिंह, नूर आलम, संतोष सारथी,सरपंच फुलबस सिंह,उप सरपंच नवीन अग्रवाल, पंच पवन गुप्ता, महेश सिंह, अशोक कुशवाहा,मुख्य कार्यपाल अधिकारी आर डी साहू, शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी, सचिव आंनद सिंह, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित बालक व बालिका काफी संख्या में इस रैली में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट