सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 21 अक्टूबर। छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक भैयाथान व ओडग़ी के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने तथा प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर क्रमोन्नति के लाभ प्रदान किये जाने की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, मोहम्मद महमूद के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के मार्गदशन में संसदीय सचिव व विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े के निवास में जाकर ज्ञापन सौंपा।
संसदीय सचिव ने संयुक्त शिक्षक संघ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की मांग पूर्ति हेतु संवेदनशील है। शीघ्र ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय के विषय को जायज बताते हुए उन्होंने कहा कि आपकी बात मुख्यमंत्री तक अवश्य रखी जाएगी।
संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रांताध्यक्ष केदार जैन के निर्देशन में पूरे प्रदेश में शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग को प्रमुखता प्रदान करने समस्त विधायक, मंत्री तथा सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 28 अक्टूबर को सरगुजा संभाग के हजारों शिक्षक प्रांताध्यक्ष की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम सम्भागीय संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौपेंगे।
संसदीय सचिव को को ज्ञापन सौंपने के लिए भैयाथान ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे,ओडग़ी ब्लॉक अध्यक्ष मो. महमूद, प्रमोद पाठक, इंदुमती सोनवानी गीता साहू, सरोज किंडो, प्रियंका मिश्रा, नसीरन बानो, दिल मोहम्मद अंसारी, संधारी देवांगन, कुलदीप सिंह राजकुमार कुशवाहा, गुलाब देवांगन, के.जी.डी. पाण्डेय, पंकज कुमार राय, दिनेश कुमार पाण्डेय, राजेश प्रसाद दुबे, सुनील कुमार शर्मा, राम शरण सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, कुंजलाल यादव, मनोहर गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह, अनिमेष लाल. अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


