सूरजपुर

बुजुर्गों के अनुभव को आत्मसात कर भावी पीढ़ी विकास की ओर अग्रसर -रामानंद
02-Oct-2021 5:42 PM
बुजुर्गों के अनुभव को आत्मसात कर भावी पीढ़ी विकास की ओर अग्रसर -रामानंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 2 अक्टूबर।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सांसद आदर्श ग्राम झुमरपारा में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व उपसरपंच रामानंद जायसवाल के नेतृत्व व जिला सदस्य गीता सत्यनारायण जायसवाल की उपस्थिति में झूमरपारा पंचायत भवन प्रांगण में वृद्धजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे बुजुर्गों के चेहरे में खुशी देखी गई।

इस दौरान पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामानंद जायसवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को सुसंस्कृत बनाने के लिए बुजुर्गों का योगदान हमेशा रहता है। आज भी बुजुर्गों के अनुभव और सीख को आत्मसात कर भावी पीढ़ी नई सोच के साथ विकास की ओर अग्रसर हो रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्र के जनपद सदस्य सावित्री जायसवाल, शिवनारायण, बालेश्वर, रामभरोस सिंह, मोतीलाल, शिव शंकर शैलेश जायसवाल, पूर्ण प्रजापति, रामजीत राजवाडे व अन्य उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट