सूरजपुर

ऑनलाईन ठगी से सतर्कता बरतने की समझाईश
09-Sep-2021 8:05 AM
 ऑनलाईन ठगी से सतर्कता बरतने की समझाईश

हाट बाजारों में चलित थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 8 सितंबर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने सीधे हाट बाजार व गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनने व मौके पर ही निराकरण कराने को लेकर बाजार, गांवों में चलित थाना लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी परिपेक्ष्य में करंजी चौकी पुलिस के द्वारा दतिमा और बतरा हाट बाजार में चलित थाना का आयोजन किया गया।

चलित थाना में ग्रामीणों को चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के द्वारा कानून, साइबर क्राईम, ऑनलाईन ठगी के बारे में जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने की समझाईश दी गई। चलित थाना के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना गया। ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। चलित थाना में मौजूद ग्रामीणों को यातायात नियम से अवगत कराते हुए उसका पालन करने की हिदायत दी गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे हिम्मत कार्यक्रम जिसके तहत् महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षित दिए जाने, किसी प्रकार की समस्या-शिकायत के त्वरित निराकरण के लिए स्थापित संवाद नंबर गुम मोबाईल खोजबीन अभियान एवं समर्पण अभियान के बारें में ग्रामीणों को अवगत कराया।

 इस दौरान प्रधान आरक्षक मनोज द्विवेदी, रघुवंश सिंह आरक्षक रामचंद्र सिंह, सरफराज खान, प्रवीण मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट