सूरजपुर

सरपंच-सचिव पर अनियमितता का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
03-Sep-2021 8:54 PM
  सरपंच-सचिव पर अनियमितता का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 3 सितंबर। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डबरीपारा के उपसरपंच सहित दर्जनों पंचों ने सरपंच-सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर पंचायत में की गई अनियमितता की जांच की मांग की है।

उपसरपंच सहित दर्जनों पंचों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत डबरीपारा के सचिव शैलेश गुप्ता व सरपंच सत्यनारायण राम ने फर्जी बिल वाउचर लगाकर राशि आहरण कर लिया है। सचिव ने आज तक ग्राम पंचायत में पंचायत की बैठक तक नहीं बुलाई है और बिना पंचों की बैठक किए बिना प्रस्ताव बनाकर राशि आहरण कर रहे हैं। आज तक पंचों के चार माह की मानदेय राशि भी नहीं दिया गया। जिससे उपसरपंच सहित पंचों में काफी रोष व्याप्त है।

आवेदन पत्र सौंपने वालों में उपसरपंच दिनेश्वर यादव वार्ड पंच नीतीश कुमार साहू, देवेंद्र कुमार यादव, फुलमणि साहू, रामनारायण, केवलापति, शांति बाई, तेजूराम, नंदलाल, हीराबाई, आरती, सीतामढ़ी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट