सूरजपुर

कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने कटिबद्ध-पारसनाथ
21-Aug-2021 7:57 PM
  कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने कटिबद्ध-पारसनाथ

   किसान न्याय योजना की द्वितीय किस्त का वितरण    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 21 अगस्त। भैयाथान ब्लॉक मुख्यालय के स्थानीय आदिम जाति सेवा सहकारी समिति परिसर में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत द्वितीय किस्त का वितरण शनिवार को मुख्यातिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के हाथों किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजवाड़े ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने कटिबद्ध है। सरकार द्वारा किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा किया था, उसी वादे को पूरा करते हुए भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों के खाते में किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त का वितरण किया गया है। जबसे कांग्रेस की सरकार आई है। तब से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। यही कारण है कि किसान आज खुशहाल है। इस न्याय योजना के तहत भैयाथान समिति में एक करोड़ बासठ लाख रुपए की राशि किसानों के खाते में आया है जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया है।

 इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह,दुर्गा  शंकर दीक्षित, नूर आलम, लालजी राजवाड़े, बृजेंद्र प्रताप सिंह, अनूप जनता, बैंक प्रबंधक अजित सिंह,समिति प्रबंधक सनलित कुशवाहा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट