सूरजपुर

बिश्रामपुर, 5 अगस्त। मंगलवार की शाम डिप्रेशन से ग्रस्त युवक ने मेमू ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक ठाकुरपुर अंबिकापुर का रहने वाला था ।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय नीरज कुमार यादव पिता देवराज यादव काफी समय से डिप्रेशन की बीमारी से परेशान था। इस बीच उसने काफी इलाज भी कराया, किंतु उसको डिप्रेशन से छुटकारा नहीं मिला। मंगलवार शाम मेमो ट्रेन के सामने कूदकर उसने खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मृतक के चाचा श्रीपाल यादव ने जयनगर पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसे एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा है- मैं डिप्रेशन जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए हार गया हूं। दवा भी बहुत खाया, पर कोई काम नहीं आया कोई असर भी नहीं हुआ।
मुझे मेरे परिवार व दोस्तों से पूरा प्यार मिला, मैं पूरी तरह से हार गया हूं ऐसा कदम उठाने के लिए। जयनगर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।