सुकमा
किरंदुल को सैनिटाइजर करवा रहे
19-Apr-2021 5:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 19 अपै्रल। कोरोना को मद्देनजर रखते हुए लौह नगरी किरंदुल में नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय की पहल से पूरे नगर का एनएमडीसी की सहयोग से सैनिटाइजर किया जा रहा हैं।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय और एनएमडीसी अधिशासी निदेशक आर गोविंद राजन किरंदुल नगर के प्रत्येक वार्डो का निरीक्षण किया और कोरोना के दौरान हो रही मूलभूत परेशानियों का जायजा लिया और लोगों को बेवजह न घूमने घर पर रहने की समझाइस दिया और नगर को कोरोना मुक्त करने आपकी भूमिका अहम हैं इसकी अपील लोगों से किया।
इस दौरान पालिका की पूरी टीम ग्राउंड जीरो में उतरकर लोगों को घर पर रहने की समझाइस दे रहे हैं, सहायक राजस्व निरीक्षक गौरी शंकर तिवारी, पटवारी हेमन्त देवांगन, काजल आनंद, सरिता रेड्डी आदि लोग मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


