सुकमा
साल के आखरी दिन जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी ने गोदावरी में की जिले व प्रदेश की सुख शांति की प्रार्थना
31-Dec-2020 6:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 31 दिसंबर। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश एवं सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने 2020 के अंतिम दिन में तेलंगाना के भद्राचलम के पवित्र गोदावरी नदी में स्नान कर ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के दर्शन कर सुकमा जिले एवं प्रदेश वासियों के लिए आने वाले नववर्ष में सुख शांति एवं समृद्धि की प्राथना एवं कामना की।
इस दौरान कोंटा के जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा, उपजेल सुकमा के संदेशक मनोज चौरसिया,कोत्तागुडम के आदिवासी नेता संतोष करतम, खेल कूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, कोंटा ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वैहदुल्ला खान, सोनाकुकानार के सरपंच कोसा मरकाम, रुद्रा कुमार, सत्तू, लयो दुर्गा, एवं साथीगण रहे मौजूद।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे