सुकमा

पंचायत सचिवों की कलमबंद-कामबंद हड़ताल जारी
28-Dec-2020 9:56 PM
 पंचायत सचिवों की कलमबंद-कामबंद हड़ताल जारी

छिंदगढ़, 28 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर छिन्दगढ़ के समस्त सचिव कलमबंद,कामबंद कर अनिश्चित  कालीन हड़ताल पर हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों से हम 29 विभागों के कार्य का निर्वहन जमीनी स्तर पर कर रहे हैं सचिव ही एकमात्र ऐसा कर्मचारी है जो शासन की सारी योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर पहुंचाता है। परन्तु शासन में रहते हुए किसी भी सरकार ने सचिवों की मांगों पर  समाधान कारक विचार नहीं किया जिससे व्यथित होकर पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर सचिव संघ केवल एक सूत्रीय मांग, 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि को पूर्ण करने के पश्चात शासकीय करण किया जावे को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

विदित हो कि ग्राम पंचायतों में सारे कार्य सचिव के द्वारा ही किए जाते हैं। उनके हड़ताल पर जाने से मनरेगा के कार्य,मजदूरी भुगतान,बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांग जनों को मिलने वाली पेंशन की राशि नहीं मिल रही है जिसकी वजह से ग्रामीणों में भी बहुत रोष है व ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की कि जल्द ही सचिवों की मांग मानकर हड़ताल को समाप्त करवा दिया जावे जिससे पंचायत में सभी कार्य सुचारू रूप से चल सकें।

सचिवों में प्रमुख रूप से बृजलाल कर्मा,विमल पटेल,लक्ष्मण कश्यप,अर्जुन श्रीवास,लोकनाथ कश्यप,सुखराम मांझी,हीरा सिंह सेठिया,जमुना प्रसाद,ब्रम्हानंद यादव,महादेव नेगी,भिखारी राम मांझी,गंगाराम मांझी,अंजली चौहान,कमला करटम,प्रमिला मरकाम आदि ने अपनी बातें कही।


अन्य पोस्ट