सुकमा
धान खरीदी व्यवस्था पर उठाए सवाल, चक्काजाम की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 19 दिसंबर। आज जिला मुख्यालय सुकमा स्थित प्रेस क्लब में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा उपस्थित रहे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने कहा कि जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों से पिछले एक माह से किसानों को समस्याओं का सामना करने की जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं जिले के कई धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया और कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से आवश्यक सुविधाओं से संबंधित मुद्दों की जानकारी दी थी। उनके अनुसार, अब तक प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हरीश कवासी लखमा ने धान खरीदी व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान खरीदी और एकमुश्त भुगतान का वादा किया था। उनके अनुसार, किसानों को इस संबंध में अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस संगठन द्वारा जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों के आसपास आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में सोमवार को चक्का जाम किया जाएगा।
कांग्रेस की ओर से यह भी बताया गया कि किसानों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में आंदोलन का निर्णय लिया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दों को लेकर उनके साथ खड़ी है और मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से प्रतिक्रिया न मिलने के कारण पार्टी को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, सोमवार को प्रस्तावित चक्का जाम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को बंद रखा जाएगा, जिससे आवागमन प्रभावित हो सकता है। उन्होंने बताया कि आंदोलन की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।


