सुकमा

सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अवैध
18-Dec-2025 10:56 PM
सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अवैध

जिले में कांग्रेसियों ने भाजपा दफ्तर घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 18 दिसंबर। सुप्रीम कोर्ट ने यंग इंडियन केस में सोनिया गांधी और  राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाए जाने पर पूरे प्रदेश से लेकर आज सुकमा जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने आंदोलन किया। भाजपा कार्यालय घेराव और कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल रहा।

आज जिला मुख्यालय सुकमा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय घेराव किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने कहा- अदालत के फैसले के बाद ने ईडी का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर पाया एफआईआर के बगैर  कोई मामला ही नहीं बनता।

मोदी सरकार द्वारा पिछले एक दशक से मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ, राजनीतिक प्रतिशोध है और बदले की भावना से की जा रही यह कार्रवाई आज पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है।

लखमा ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं, केंद्र सरकार के इन सब गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमेशा आंदोलन करते रहेगी।

आज जिला मुख्यालय सुकमा पटनम पारा चौक में जिले से आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्ष के नेताओं पर करने के विरोध में पैदल मार्च कर मोदी सरकार, संवैधानिक एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी लगाकर किया। बीजेपी कार्यालय घेराव  किया गया। उग्र प्रदर्शन के चलते भाजपा कार्यालय में भारी संख्या में  सुरक्षा  बल तैनाती की गई। सुरक्षा बल के द्वारा बनाई गई बैरिकेड से बाहर निकल गए जिले से आए भारी संख्या में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट