सुकमा

सीआरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान
01-Oct-2025 9:07 PM
सीआरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 1 अक्टूबर। आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार 226 वीं बटालियन केरिपुबल, गीदम नाला के मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

 रक्तदान अभियान का नारा “Give Blood, Give Hope: Together We Save Lives.” दिया गया है। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य आम लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद रोगियों की सहायता के लिए रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

एच.पी. सिंह, कमांडेंट 226 बटालियन एवं रणविजय सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी,  अनुरंजन उपकमांडेंट,  एस. कृष्णा, चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन जिला अस्पताल सुकमा, सी.एच.सी. छिंदगढ़ के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

कमांडेंट ने इस अवसर पर उपस्थित, राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को रक्त की निरंतर और सुरक्षित आपूर्ति भी प्रदान करता है। यह दिवस रक्तदान की निरंतर आवश्यकता और प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दूसरों के स्वास्थ्य और कल्याण में लाए जा सकने वाले महत्वपूर्ण बदलाव की एक सराहनीय याद दिलाता है।

यह शिविर न केवल स्थापना दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों का प्रतीक है, बल्कि यह समाज की भलाई के प्रति सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते रहेंगे।


अन्य पोस्ट