सुकमा

सुकमा में किसानों को मिला हस्तनिर्मित पोल्ट्री शेड का लाभ
30-Sep-2025 4:08 PM
सुकमा में किसानों को मिला हस्तनिर्मित  पोल्ट्री शेड का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सुकमा , 30 सितंबर। फरवरी 2025 में अरोह फाउंडेशन ने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सहयोग से सुकमा जि़ले में कम लागत वाला पोल्ट्री शेड कार्यक्रम शुरू किया। इस पहल का उद्देश्य छोटे किसानों की आजीविका को मजबूत करना और उन्हें अतिरिक्त आय का स्रोत उपलब्ध कराना है।

ग्राम रामपुरम के किसान श्री मदकामी माड़ा को इस परियोजना से मात्र 5,400 रु. में हस्तनिर्मित पोल्ट्री शेड मिला। अब वे स्थानीय नस्ल की मुर्गियां, आसिल पक्षी और बत्तख पाल रहे हैं। उन्हें टीकाकरण, रोग प्रबंधन और पशुपालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। पहले उनके पक्षी पेड़ों पर चढक़र रातभर बाहर रहते थे जिससे जंगली जानवरों का खतरा रहता था, लेकिन अब वे शेड में सुरक्षित रहते हैं। स्थानीय नस्ल की मुर्गियों की कीमत 600 प्रति किलो तक और त्योहारों पर 1,200-1,500 तक मिलती है। इस पहल से 50 किसान लाभान्वित हुए हैं, जो इसे कम लागत और उच्च प्रभाव वाला मॉडल बनाता है।


अन्य पोस्ट