सुकमा

कांट्रेक्टर एसो. के जिलाध्यक्ष बने अनिकेत, ठेकेदारों ने दी बधाई
18-Sep-2025 11:07 PM
कांट्रेक्टर एसो. के जिलाध्यक्ष बने अनिकेत, ठेकेदारों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक 16 सितंबर को रायपुर में रखी गई, जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गई।

चर्चा के बाद प्रदेश भर के जिले में कांट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई। इस बार संघ ने सुकमा जिला संगठन को मजबूत करने के लिए युवा के कंधों में जिम्मेदारी देकर हौसला बढ़ाया और नियुक्ति पत्र देकर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष और ठेकेदार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से सुकमा जिले के जिलाध्यक्ष के रूप में अनिकेत सिंह राठौर को नियुक्त किया गया।

राठौर के सुकमा पहुंचने पर ठेकेदारों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत कर बधाईयाँ दी । ठेकेदारों ने कहा युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी देना कांट्रेक्टर एसोसिएशन के मज़बूती और नेतृत्व क्षमता के साथ ठेकेदारों के प्रति तत्परता योग्य, अनुभवी और संगठित विचार को दर्शाता हैं ।  

अनिकेत ने सभी वरिष्ट पदाधिकारियों और प्रदेश कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरेश शुक्ला और जिले के सभी ठेकेदारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे सदैव अपने ठेकेदार साथियों के हितों के लिए काम करेंगे और उनके लिए सदैव तत्पर रहेंगे।


अन्य पोस्ट