सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 सितंबर। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी तथा संजना नेगी ने की। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। गीता कवासी ने निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुँचे, इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सघन अभियान चलाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बाल विवाह मुक्त सुकमा अभियान में समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा की गई।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवदास नेताम, महिला संरक्षण अधिकारी प्रमिला सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी उत्तम प्रसाद, हितेंद्र नागेशिया, जिला मिशन समन्वयक शांति सेठिया, केंद्र प्रशासक डालिमा गौर, बाल संरक्षण इकाई की मनीषा शर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक बैठक में उपस्थित रहे।


