सुकमा

33 लाख के 11 ईनामी सहित 20 नक्सलियों का समर्पण
03-Sep-2025 10:04 PM
33 लाख के 11 ईनामी सहित  20 नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 3 सितंबर। सुकमा जिले में बुधवार को  33 लाख के 11 ईनामी नक्सली सहित कुल 20 नक्सलियों ने  आत्मसमर्पण किया।

पुलिस के अनुसार पीएलजीए बटालियन में सक्रिय 01 हार्डकोर महिला नक्सली सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एसीएम 01, पार्टी सदस्य 04 एवं अन्य 16 अग्र संगठन में सक्रिय सदस्य हैं। आत्मसमर्पित नक्सली में 9 महिला सहित 11 पुरूष नक्सली हैं।

आत्मसमर्पित 2 नक्सली पर 8-8 लाख, 01 नक्सली पर 5 लाख, 4 नक्सली पर 2-2 लाख एवं 4 नक्सलियों पर 1-1 लाख कुल 33 लाख रूपये के ईनाम घोषित हैं।

   जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 09 महिला सहित 20 नक्सलियों के द्वारा नक्सल संगठन को छोडक़र समाज की मुख्यधारा में जुडऩे के उद्देश्य से, बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

 पुलिस  के अनुसार माओवादियों की पीएलजीए बटालियन नंबर 1 की सदस्य शर्मिला उर्फ उइका भीमे (25) और माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन की सदस्य ताती कोसी उर्फ परमिला (20) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि एक अन्य माओवादी मुचाकी हिड़मा (54) पर पांच लाख रुपये का इनाम था। चार नक्सलियों पर 4-4 लाख रुपये और चार पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी गई है और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।

 नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, इंटेरोगेशन सेल, आसूचना शाखा, रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा, सुकमा , सीआरपीएफ 111,  212, 217, 218, 226 वाहिनी एवं कोबरा 203 वाहिनी के आसूचना शाखा कार्मिकों की विशेष भूमिका रही है।


अन्य पोस्ट