सुकमा

पुल बनाने एनएच पर कांग्रेस का चक्काजाम
30-Aug-2025 9:16 PM
पुल बनाने एनएच पर कांग्रेस का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 30  अगस्त। शनिवार को सुकमा जिला क्षेत्र के ग्राम गादीरास में कांग्रेसियों ने मलगेर नदी के निरस्त किए गए पुल के  विरोध में चक्काजाम कर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने अधूरे पुल को बनाने को लेकर अफसरों को  ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में अगर जल्द से जल्द पुल का निर्माण नहीं किया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

सुकमा जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत गादीरास, में मलगेर नदी का पुल आए दिन हर बार बारिश में डूब जाता था, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन से लेकर कई प्रकार की असुविधा होती थी, और यह पुल लगभग कई गांवों को एक-दूसरे से जोड़ता है। जनता की तकलीफों को और परेशानियों को समझते हुए सुकमा जिला के स्थानीय नेता विधायक कवासी लखमा ने एक बड़े पुल के निर्माण के लिए अपने शासनकाल में स्वीकृति कराई थी, जो लगभग बनकर पूरा होने के कगार था, जिसका निर्माण कार्य लगभग आधा हो चुका था, मगर विधानसभा चुनाव होने के बाद सरकार बदल गई, और सरकार बदलते ही  निर्माणाधीन पुल का काम रुक गया।

आज हर बार  बारिश में यह पुल डूब जाता है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को परेशानियों को देखते हुए आज ग्राम पंचायत गांदीरास में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल कांग्रेस कमेटी की मौजूदगी में, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवाशी, के नेतृत्व  में सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुल को पुन: बनाने को लेकर एनएच पर चक्काजाम किया। अधिकारियों को  ज्ञापन सौंपा गया। चेतावनी दी गई कि आने वाले समय में अगर जल्द से जल्द पुल का निर्माण नहीं किया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

इस धरना प्रदर्शन में गीता कवासी, सूखा सिंग नाग, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, बिमलेश मंडावी, कोसा मांडवी, कवासी कोसा, मोहित सिंह, राजेश मिश्रा, फेरेस पोटला, आशीष पोटला, बोंके कवासी, विनोद पेद्दी,  भीमा राम आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट