सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 21 अगस्त। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं परिणामोन्मुख बनाने के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ध्रुव ने सुकमा एजुकेशन सिटी स्थित जेईई-नीट कोचिंग सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई की प्रगति तथा शिक्षकों द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने ट्रेनरों से चर्चा कर आगामी परीक्षाओं में और बेहतर परिणाम लाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। इस दौरान कलेक्टर ने लाइब्रेरी का भी मुआयना किया तथा बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, पढ़ाई के वातावरण और उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद कलेक्टर ध्रुव ने बालाटीकरा, छिंदगढ़ स्थित बालिका पोटाकेबिन पहुंचे। यहां भवन की स्थिति का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आश्रम, छात्रावास एवं पोटाकेबिन में रहने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षित एवं बेहतर वातावरण मिलना चाहिए, जिसके लिए शत-प्रतिशत आवश्यक मरम्मत कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
कलेक्टर ध्रुव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य केवल औपचारिकता न होकर बच्चों की सुविधा एवं शैक्षणिक वातावरण को ध्यान में रखकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर निधि प्रधान, डब्ल्यूआरडी ईई शांतनु विश्वास, एपीसी आशीष राम, एसडीओ विविध सिंह तथा सब-इंजीनियर प्रदीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


