सुकमा

सुकमा, 2 जुलाई। आज सुकमा जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के तीनों विभागों में घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को युक्तियुक्तकरण एवं खेती किसानी करने वालों के लिए खाद-बीज उपलब्ध कराने, व राशनकार्डधारियों को ओटीपी की समस्या से सही समय पर राशन न मिल पाने के कारण समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर , लगातार सुकमा जिला में बिजली गुल समस्या को लेकर सुकमा जिला मुख्यालय बस स्टैंड प्रांगण में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में, सुकमा जिला प्रभारी व चित्रकोट के पूर्व विधायक राजमन बेंजाम की मौजूदगी में जिले से आए सभी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पूरे जिला मुख्यालय में भ्रमण कर बिजली ऑफिस, लैम्प्स ऑफिस, डीईओ ऑफिस, का घेराव किया गया।
भारी सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ नारे लगाकर संबंधित हर विभाग का घेराव कर अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा गया। अपनी मांगों को लेकर आने वाले समय में उग्र से उग्र आंदोलन करने की दी गई चेतावनी।