सुकमा

एक पेड़ मां के नाम 2.0 : स्कूलों में पौधारोपण
06-Jun-2025 10:10 PM
एक पेड़ मां के नाम 2.0 : स्कूलों में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

सुकमा, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को जिले में  ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0 ’ वृक्षारोपण अभियान इको-क्लब एवं मिशन लाइफ के सहयोग से जिले भर के शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों ने आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पावारास सुकमा में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय के प्राचार्य  टी.डी.दास, शिक्षकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और  संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि  मंडावी ने वृक्षारोपण की शुरुआत करते हुए छात्रों को पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प संदेश दिया। उन्होंने कहा, आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं, और यदि हम उन्हें प्रकृति से जोड़ेंगे, तो हमारी आने वाली पीढिय़ाँ हरियाली से भरपूर जीवन जी सकेंगी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए गए, जिससे इस अभियान को एक भावनात्मक जुड़ाव मिला।

सभी छात्रों ने अपनी माता के नाम पर एक एक पौधा लगाया। वृक्षारोपण के लिए स्थानीय जलवायु के अनुकूल फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का चयन किया गया।

सभी विद्यार्थियों को पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। पूरे जिले के शैक्षणिक संस्थानों में एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में मातृत्व के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता प्रदर्शित करना था।

इस वृहत पौधारोपण अभियान ने सुकमा जिले को एक नई पहचान दी है और यह संदेश दिया कि सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण संतुलन को फिर से कायम किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट