सुकमा
पीएमश्री विद्यालय कोंटा में समर कैंप संपन्न
सुकमा, 25 मई। जिला प्रशासन सुकमा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के रचनात्मकता और प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पीएमश्री विद्यालय कोंटा में समर कैंप 15 से 25 मई तक आयोजित किया गया।
पीएम श्री स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय कोंटा में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी. श्रीनिवास के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
दस दिवसीय समर कैम्प में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। विद्यालय के प्राचार्य बी एल औरसा के नेतृत्व में यह शिविर 15 से 25 मई तक आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन, वादन, मूर्तिकला, कबाड़ से जुगाड़, रंगोली, चित्रकला, संगीत, योगा, खेलकूद, स्पोकन इंग्लिश आदि विभिन्न प्रकार के कला और शिक्षा ग्रहण करते हुए सहभागिता निभाई।
समापन समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।


