सुकमा

सुकमा पालिका में नेता प्रतिपक्ष बनीं आयशा हुसैन
24-May-2025 10:49 PM
सुकमा पालिका में नेता प्रतिपक्ष बनीं आयशा हुसैन

 कहा- नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना प्राथमिकता

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 24 मई। सुकमा नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आयशा हुसैन की नियुक्ति हुई है।

आयशा हुसैन ने बयान जारी कर कहा-सुकमा नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष के रूप में मेरी नियुक्ति पर मैं अपने सभी समर्थकों और पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त करती हूं। मैं पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सभी पार्षद और पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देती हूं।

 नियुक्ति से मुझे नगरपालिका में विपक्ष की भूमिका को मजबूत करने और जनता के मुद्दों को उठाने का अवसर मिलेगा। मैं अपने सभी समर्थकों और पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर काम करूंगी और नगरपालिका के विकास के लिए प्रयास करूंगी।


अन्य पोस्ट