सुकमा

विस्फोटक सहित 4 नक्सली गिरफ्तार
22-Apr-2025 11:36 AM
विस्फोटक सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

आईईडी लगाने के लिए कर रहे थे रेकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 21 अप्रैल। सुकमा जिले के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 4 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ सहित पुलिस ने गिरफ्तार  किया।  गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने के लिए रेकी कर रहे थे । सभी नक्सली थाना केरलापाल क्षेत्र के ग्राम गोगुण्डा (इत्तापारा) के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 20 अप्रैल को थाना केरलापाल से सउनि रामचन्द्र सविता के हमराह डीआरजी नवम्बर एवं थाना केरलापाल जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम सिरसेट्टी, गोगुण्डा, पोंगाभेज्जी की ओर व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान ग्राम सिरसेट्टी एवं गोगुण्डा के मध्य कुछ संदिग्ध व्यक्ति थैला पकड़े हुए थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर लुकने-छिपने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर क्रमश: अपना नाम माड़वी जोगा (मिलिशिया सदस्य) निवासी गोगुण्डा इत्तापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा,  मुचाकी कोसा (मिलिशिया सदस्य) गोगुण्डा इत्तापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा,  मुचाकी देवा (मिलिशिया सदस्य) गोगुण्डा इत्तापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा एवं माड़वी हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) गोगुण्डा इत्तापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा का होना तथा आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने हेतु रेकी करना बताये।

सभी संदिग्धों के थैलों को चेक करने पर माड़वी जोगा के कब्जे से एक टिफिन बम लगभग 4 किग्रा, मुचकी कोसा से 2 डेटोनेटर, 4 बैटरी, मुचाकी देवा के कब्जे से 4 जिलेटिन रॉड,  माड़वी हिड़मा के कब्जे से 13 मीटर इलेक्ट्रीक वायर एवं एक मीटर कॉडेक्स वायर बरामद किया गया।

बरामद विस्फोटक समाग्री के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पकड़े गये सभी चारों नक्सली आरोपियों के विरूद्ध थाना केरलापाल में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।  चारों नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेला भेजा गया।


अन्य पोस्ट