सुकमा

पूर्व विधायक कुंजाम के घर छापेमारी के विरोध में सुकमा बंद रहा
15-Apr-2025 10:23 PM
पूर्व विधायक कुंजाम के घर छापेमारी के विरोध में सुकमा बंद रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 15 अप्रैल। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के घर छापे के विरोध में बस्तरिया राज मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सुकमा जिला बंद का आह्वान किया। कांग्रेस पार्टी ने बंद का समर्थन किया। जिससे आज सुकमा जिला पूर्णत: बंद रहा

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले को लेकर पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने जांच के लिए ज्ञापन सौंपा था , बीते सप्ताह  एसीबी, ईओडब्लयू ने कई प्रबंधकों के घरों में छापा मारा।  इस दरमियान शिकायतकर्ता मनीष कुंजाम के घर में भी छापामारा। जिसके परिणाम स्वरूप पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है और अपने नेता के आत्मसम्मान के लिए आंदोलन के रूप को अपनाया।बस्तर राज्य मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुकमा जिला बंद का आह्वान किया और उसी के परिणाम स्वरूप आज सुकमा जिला पूर्णत: बंद रहा ।

बंद के समर्थन में उतरी कांग्रेस पार्टी

पूरे जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं बस्तर राज्य मोर्चा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और सरकारी एजेंसियों के खिलाफ घूम कर की नारेबाजी लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आने वाले समय में सरकार शासन प्रशासन  को उग्र से उग्र आंदोलन की दी चेतावनी दी।


अन्य पोस्ट