सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 15 अप्रैल। भालू के साथ क्रूरता कर रहे वायरल वीडियो में दो दोषियों को पुलिस एवं सुरक्षा बल की मदद से वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि वायरल वीडियो को देख कर मुख्य वन संरक्षक, जगदलपुर के द्वारा संभावना व्यक्त की गई है कि यह घटना सुकमा क्षेत्र का हो सकता है। वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर समाचार पत्रों के माध्यम से समाचार प्रकाशित कराया गया, कि भालू को जख्मी करने वाले का पता बताने वाले को वन विभाग के द्वारा ईनाम रू. 10,000/ (रू. दस हजार) दी जाएगी एवं पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
संभावित घटना स्थल ग्राम डब्बा मरका, क्षेत्र का ग्राम पुट्टपाइ के आरोपी वंडो भीमा, चंडो देवा दोनों निवासी ग्राम पुट्टेपाड़ दूरस्थ दुर्गम एवं अत्यंत नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ कार्रवाई की गई।पुलिस एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से जांच दल 13 अप्रैल को ग्राम पुट्टेपाङ क्षेत्र भेजा गया, लेकिन आरोपी ग्राम में नहीं पाये गये तथा फरार होने की आशंका की गई।
इसके बाद तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस अधिक्षक, जिला भद्रकाली (कोत्तागुइन) तेलंगाना एवं वनमण्डलाधिकारी, भद्राचलम वनमहल (तेलंगाना) को आवश्यक सहयोग हेतु इसकी सूचना दी गई।
इसी दौरान आरोपियों का पता चला, तब 14 अप्रैल को दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
दो आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के साथ न्यायालय के समक्ष उन्हें प्रस्तुत कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


