सुकमा

भालू से क्रूरता-हत्या का वीडियो फैला, जांच
12-Apr-2025 10:06 PM
भालू से क्रूरता-हत्या का वीडियो फैला, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सुकमा, 12 अप्रैल। एक दिन पूर्व सुकमा जिला में भालू से क्रूरता-हत्या का वीडियो वायरल हुआ। सुकमा वन विभाग की टीम इसकी जांच  कर रही है

दो व्यक्तियो द्वारा जंगल में भालू को पकड़ कर निर्मम तरीके से मारने का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ने टी-शर्ट पहना है उसमें लिखा है केरला पाल। सुकमा जिला के फॉरेस्ट की टीम अभी जांच पड़ताल कर रही है।

जांच में यह पाया गया कि यह वीडियो पुराना है, और केरला पाल गांव सुकमा जिला में भी है, बीजापुर जिला में भी है ,पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी है।

 सुकमा वन विभाग की टीम रेंजर के मार्गदर्शन में गहन पड़ताल जुटी हुई है। सच की पड़ताल करने के बाद जो जानकारी सामने आएगा उसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रिंट मीडिया अखबार मीडिया को सूचित किया जाएगा।

सीसीएफ आरसी दुग्गा और सुकमा वनमंडलाधिकारी के द्वारा इस वायरस वीडियो के दो युवक की पहचान और एड्रेस बताने वाले को दस हजार रुपए की ईनाम दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट