सुकमा
बच्चों की उपस्थिति और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 31 मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी ने कोंटा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला लखापाल में कक्षा पहली से चौथी तक दर्ज छात्रों 28 में से 15 छात्र उपस्थित पाए गए। इसके साथ ही 2 नियमित शिक्षक एवं 1 शिक्षादूत उपस्थित थे।
बच्चों से पूछने पर गिनती एवं अंग्रेजी अल्फाबेट पढक़र सुनाये। सभी विद्यार्थियों के पास स्कूल चार्ट, नक्शा, टीएलएम सामग्री तथा जूट बेग एवं पुस्तकें उपलब्ध हैं। स्कूल में पानी की सुविधा उपलब्ध है तथा छात्रों को नियमित मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है।
प्राथमिक शाला केरलापेंदा में निरीक्षण के दौरान 24 में से 15 बच्चे उपस्थित पाए गए। बच्चों को पोस्टर एवं चार्ट के चित्र एवं गिनती के बारे में जानकारी ली गई। कुछ बच्चों ने गिनती और अक्षर की पहचान करके बताया। स्कूल में बिजली पानी की सुविधा है। मध्यान्ह भोजन बनाया गया था और स्कूल भी साफ सुथरा था।
इसके साथ ही आज 8वीं के केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा का अवलोकन किया गया, जिसके अंतर्गत पोलमपल्ली में उच्च प्राथमिक शाला में 18 बच्चे एवं चिंतागुफा में 15 बच्चे परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो रही थी। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोंटा पी. श्रीनिवास राव भी उपस्थित थे।


