सुकमा

जल संरक्षण की शपथ
24-Mar-2025 10:03 PM
जल संरक्षण की शपथ

सुकमा, 24 मार्च। विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण की शपथ ली गई।

‘जल ही जीवन है, स्वच्छ पानी ही स्वास्थ्य है ’के संदेश के साथ शनिवार को कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत  नम्रता जैन के निर्देशन में शबरी ऑडोटोरियम सुकमा में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों, सरकारी एजेंसियों और आम नागरिकों ने जल संरक्षण एवं सतत उपयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि जल अनमोल है और इसे बचाने के लिए हमें तत्काल ठोस कदम उठाने होंगे। इस विश्व जल दिवस पर  आ प्रण लिया कि वे जल का विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे, बर्बादी रोकेंगे और जल संवर्धन की दिशा में सक्रिय योगदान देंगे। इस दौरान पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट