सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 8 जनवरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान के अंतर्गत गांवों में विभिन्न सकारात्मक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इससे गांवों में निवासरत ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और ख़ुशहाली आ रही है।
इसी क्रम में छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम गुडरा में वर्षा स्व-सहायता समूह (महिला संगठन) की दीदियों के द्वारा आसपास के ग्रामों की बेसहारा महिलाओं के लिए अन्न सेवा योजना की शुरूआत की गई है जिसके तहत समूह के सभी सदस्य बैठक में मु_ी चावल लेकर बैठक में आयेंगे। फिर लाए गए चावल को समूह के अध्यक्ष के पास इक_ा किया जाता है। समूहों के पास एकत्रित चावल को समूह के अध्यक्ष के द्वारा ग्राम संगठन की बैठक में प्रदान किया जाता है।
बिहान की दीदियों के द्वारा किए गए इस संवेदनशील पहल से गांव के गऱीब और जरूरतमंद परिवारों में ख़ुशी और उम्मीद की किरण जागी है। ग्राम संगठन के पास ज्यादा मात्रा में चावल एकत्र हो जाने पर किसी जरूरतमंद बेसहारा दीदी को एकत्र चावल नि:शुल्क अन्न सेवा के रूप में प्रदान किया जाता है। इससे उनकी आजीविका के लिए अन्न की सहायता प्राप्त हो जाती है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किए गए इन प्रयासों से कई लोगों का भला हो जाता है।


