सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 7 जनवरी। सीआरपीएफ की चिकपाल स्थित 159वीं बटालियन मुख्यालय में अधिकारी मेस का उद्घाटन डीआईजी सीआरपीएफ सुकमा के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि सुकमा जिले में नक्सल घटनाओं पर अंकुश लगाने, क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु सीआरपीएफ की 159वीं वाहिनी को सितम्बर 2024 में नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात किया गया है। सुकमा जिला छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में गिना जाता है। इस बटालियन के मुख्यालय में जिला प्रशासन की मदद से बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाने हेतु कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में सीआरपीएफ की 159वीं बटालियन मुख्यालय में अधिकारी मेस का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन आनन्द सिंह राजपुरोहित डीआईजी सीआरपीएफ सुकमा के द्वारा किया गया है। डीआईजी सीआरपीएफ आनन्द सिंह राजपुरोहित के द्वारा बटालियन के मुख्यालय में सुव्यवस्थित तरीक़े से कम समय में तैयार करने पर बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक एवं बटालियन के अन्य अधिकारियों की सराहना भी की। सुकमा एसपी किरण चव्हाण द्वारा बटालियन में हर सम्भव सुविधाएं पहुँचाने की बात कही गई।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में पहुँचे सभी अफ़सरों को बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


