सुकमा

चक्काजाम बस्तर बंद 30 को
27-Dec-2024 3:04 PM
चक्काजाम बस्तर बंद 30 को

बस्तरिया राज मोर्चा का समर्थन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,27 दिसंबर।
बस्तर संभाग पिछड़ा वर्ग समाज संघ द्वारा 30 दिसम्बर को नगरीय निकायों में अनेक आरक्षण को कमी कर देने के मुद्दे पर बस्तर बंद चक्काजाम करने का फैसला लिया गया है। बस्तरिया राज मोर्चा 30 दिसम्बर का चक्का जाम बस्तर बंद को पूरा समर्थन करता है और सरकार से मांग है कि इस पर पुनर्विचार किया जाए।

बस्तरिया राज मोर्चा के संयोजक मनीष कुंजाम ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के एक रिटायर्ड आईएएस आर.एस.विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पिछड़े वर्ग में आने वाली जातियों के लोगों की संख्या मालूम कराने एक कमेटी बनायी थी। इस विश्वकर्मा कमेटी  में 2 माह 15 दिन में रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी में 7 सदस्य हैं। बारिश के मौसम में कमेंटी के कोई सदस्य भी प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचे होंगे, इसमें शंका है अध्यक्ष का सभी जिलों में पहुंचना तो और भी मुश्किल है। 

ऐसी स्थिति में लगता है कि रिपोर्ट आनन - फानन में जल्दी में राजधानी के बंद कमरों में बैठकर बनाया गया है। जिसका नतीजा है कि यह हुआ कि इस रिपोर्ट का लागू कर देने से पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कमी कर दिया गया। कमी कर देने से बस्तर में विरोध शुरू हो गया है और यह विरोध स्वाभाविक है, होना चाहिए। बस्तर के कई पालिकाओं व नगर पंचायतों में एक भी वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं है। यह सीधा - सीधा ओबीसी के साथ अन्याय व जुल्म है।
 


अन्य पोस्ट