सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 16 दिसंबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुकमा का भ्रमण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम टेलीकम्युनिकेशन के छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से कराया गया। इस दौरान कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र/ छात्राएं मौजूद रहे, जिन्हें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुकमा में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य नीलेश कुमार नेताम एवं स्टॉफ के प्रशिक्षण अधिकारी सुखचंद्र खूंटे, प्रमोद कुमार घोष एवं महिप उपाध्याय द्वारा छात्र/छात्राओं को टेलीकम्युनिकेशन एवं कंप्यूटर से संबंधित जानकारियां दी गई।
उन्होंने बताया कि व्यवसाय एवं शैक्षणिक के हर पहलू में कंप्यूटर सिस्टम और सूचना प्रौद्योगिकी उपयोग और तैनाती अब आम है। वेब आधारित सूचना और दूरसंचार प्रौद्योगिकी के हाल के प्रयोग में लाने से कम्प्यूटर की क्षमताओं और लाभों को कई गुणा बढ़ा दिया जाता है। वेब आधारित वातावरण या एक इंटरनेट आधारित नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर एक दूसरे से संचार कर सकते हैं, कंप्यूटर इंटरफेस के साथ विभिन्न कनेक्टिविटी और ऑप्टिकल केबल की मदद से कम्प्यूटर में तेज इंटरनेट चलाना बहुत आसान हो गया है।
यह नेटवर्क व्यापार भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं, ग्राहकों नियामकों और अन्य हितग्राहियों के संचार की सुविधा प्रदान की जाती है।
संस्था के प्राचार्य पी. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में टेलीकम्युनिकेशन के व्यवसायिक प्रशिक्षक पुष्कर दास चेलक द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें व्याख्याता चंद्रशेखर यदु, व्यावसायिक प्रशिक्षक कविता साहू एवं पीटीआई मुकेश शर्मा का विशेष सहयोग मिला।
औद्योगिक भ्रमण स्किल ट्री प्राईवेट लिमिटेड के कॉर्डिनेटर रवीन्द्र धुरंधर के विशेष सहयोग द्वारा पूरा किया गया। छात्रा/छात्राओं ने बताया कि भ्रमण से अध्ययन में नई नई विषयो की जानकारी मिली एवं नई तकनीक सीखने का मौका मिला।।


