सुकमा
स्कूल व आश्रम-छात्रावास का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 14 दिसंबर। ग्राम नीलावरम, मुतोडी और नागारास क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और संस्थाओं के कामकाज का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए और आवश्यक पहल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्कूल एवं आश्रम-छात्रावास संचालन को बेहतर सुविधाओं में सुधार करने में निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। साथ ही कोताही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण
कलेक्टर ध्रुव ने शासकीय उचित मूल्य दुकान नीलावरम का दौरा किया। उन्होंने चावल, नमक और गुड़ के भंडारण की स्थिति की जानकारी ली। कम भंडारण पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राहियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। ई-केवाईसी की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कराने और दुकान की साफ-सफाई को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
शासकीय माध्यमिक शाला नीलावरम में सुधार के निर्देश
कलेक्टर ध्रुव ने शासकीय माध्यमिक शाला नीलावरम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में लाइट, पंखा और विद्युतीकरण की खराब स्थिति को देखते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष तौर पर ध्यान देने कहा। उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी जैसे विषयों में विशेष रुचि लेकर पढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही बच्चों को पढऩे के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
समग्र समझ विकसित करने पर जोर
मुतोडी स्थित शासकीय माध्यमिक बालक आश्रम शाला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति की नियमित निगरानी और इसे रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आश्रम से बाहर भेजते समय बच्चों को उनके पालकों के साथ भेजा जाए।
कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और बच्चों के चहुंमुखी विकास और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने साफ-सफाई में कोताही बरतने पर नाराजगी जताई और इसे तत्काल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
मच्छरदानी और सफाई पर ध्यान
कलेक्टर ने बच्चों को मच्छरदानी उपलब्ध कराने और कक्षाओं को व्यवस्थित रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में बेडशीट उपलब्ध कराने और समग्र समझ विकसित करने पर जोर दिया।
नागारास आश्रम शाला में भवन मरम्मत के निर्देश
कलेक्टर ने बालक आश्रम नागारास का भी निरीक्षण किया। यहां जर्जर हो चुके भवनों को मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को कहा।


