सुकमा

बाईक एम्बुलेंस से पहुंचविहीन गांवों को राहत
11-Dec-2022 4:42 PM
बाईक एम्बुलेंस से पहुंचविहीन गांवों को राहत

अस्पताल से जच्चा-बच्चा को घर पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 11 दिसंबर।
  सुकमा जिले के धुर नक्सली क्षेत्र में बाईक एम्बुलेंस से पहुंचविहीन गांवों को बड़ी राहत मिल रही है। अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाया।
उप स्वास्थ्य केंद्र किस्टाराम में प्रसव के लिए कवासी देवे पति मुयैया अपने साधन से अस्पताल आई और 8 दिसंबर की शाम 5 बजे नॉर्मल डिलीवरी हुई। प्रसूता को कल किस्टाराम से 11 किमी दूर तुंगावगु उनके घर बाइक एम्बुलेंस से आरएचओ  नीलेश पोडिय़ामी के द्वारा छोड़ा गया।
 


अन्य पोस्ट