सुकमा
कूकानार में भागवत कथा, उमड़ी भीड़
04-Dec-2022 10:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुकमा, 4 दिसंबर। जिले के कूकानार ग्राम में पहली बार श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्राम में रहने वाली महिलाओं,पुरुषों में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है।
भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 6 बजे तक किया जाता है, जिसका श्रवण करने कूकानार के अलावा रोकेल,छूरागट्टा,छिंदगढ़, तोंगपाल आदि गाँव से श्रद्धालु पहुँचते हैं।
इस कथा का वाचन जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी रवीशाचार्य जी महाराज कौशलराज्य पीठाधीश्वर स्वामी दयानंद रामानुज आश्रम विंध्यवासिनी राजिम रोड अभनपुर रायपुर कर रहे हैं।
उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि कूकानार में पहली बार हो रहे इस प्रकार के धार्मिक कार्य से हम लोगों को बहुत ही अच्छा लग रहा है। सनातन धर्म की जानकारी व अपने आनेवाली पीढ़ी को एक उत्तम संस्कार देने हेतु ऐसे आयोजन सतत रूप से होना चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


