सुकमा
दो महिला सहित तीन ग्रामीणों पीटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 14 दिसंबर। कोंटा विकास खंड के ग्राम पंचायत एर्राबोर के थाना क्षेत्र कोंगड़म गाँव में सोमवार रात नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। इसी दौरान दो महिला सहित तीन ग्रामीणों की भी पिटाई की।
राजमार्ग थाना क्षेत्र से चार किलोमीटर पर स्थित कोंगड़म गाँव में रात नौ बजे के करीब तीस से पैंतीस भरमार बंदूक आदि हथियारों संग गाँव में आ धमके नक्सलियों ने खेती किसानी कर जीवन ज्ञापन करने वाले दारे नवीन नाम के एक युवक की कुल्हाड़ी से कनपट्टी में मार हत्या कर दी। नक्सलियों ने युवक पर जंगल कटाई व अवैध भूमि कब्जा का आरोप लगाते मौके पर पर्चे फेंके।
कोंगड़म के ग्रामीणों ने बताया कि गांव को चारों तरफ से घेर इस वारदात को अंजाम दिया। दारे नवीन के पिता दारे मल्ला ने बताया नवीन के साथ उनके दो छोटे भाई हैं। एक कुरती पोटाकेबिन में आठवीं कक्षा में अध्यनरत है वहीं एक घर पर रहता है। इस घटना से पूरे परिवार के साथ कोंगड़म गाँव में दहशत है। थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर की उपस्थिति में मामले का पंचनामा व बयान दर्ज कर शव को कोंटा लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

दो महिला सहित तीन ग्रामीणों की पिटाई की
कोंगड़म गाँव में उक्त मामले को अंजाम देने पहुंचे नक्सलियों ने दो महिला सहित तीन ग्रामीणों की बेदम पिटाई की, जिसमें से एक पूर्व में नक्सलियों के साथ रहे सोमय मुत्ता की स्थिति गंभीर थी तो रात में ही सुकमा जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। वहीं बाकी ग्रामीणों का उपचार कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में एक आरक्षक की हत्या करने की मंशा से कोंगड़म गाँव पहुंचे। नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम को घायल कर खदेडऩे की बात को लेकर भी नक्सलियों की नाराजगी मानी जा रही है। उस दौरान दारे नवीन ने गाँव के आरक्षकों को बचाने का प्रयास किया था।


