सुकमा
राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा तेज
23-Oct-2021 10:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीपीआई ने की पोंदुम में बैठक
सुकमा, 23 अक्टूबर। छिन्दगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत पोन्दुम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजन किया गया, जिसमें बैठक मडक़म मासा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीपीआई जिला सचिव रामा सोड़ी, एआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम, ब्लाक सचिव सीपीआई गंगा राम नाग, जनपद सदस्य जीआर नेगी, गंगा बघेल, नौजवान सभा ब्लाक अध्यक्ष गंगा नाग उपस्थित रहे।
इस बैठक में वर्तमान सरकार की जुमला नीति के खिलाफ जन आंदोलन तेज करने की बात कही गई। सरकार ने जो चुनावी वादे किये थे, वे जुमला साबित हुआ है। इन मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करने का अह्वान किया गया।
इस दौरान सरपंच अमाशु नाग, मडक़म धुरवा, उपसरपंच मुका राम मरकाम, महादेव कवासी, लखमा नाग, भीमा मरकाम, हेमन्त आदि पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


