सुकमा
मांगों को ले कर्मचारी-अधिकारी धरने पर, कार्यालय में पसरा सन्नाटा
03-Sep-2021 9:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 3 सितंबर। महंगाई भत्ता सहित अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आज पूरे प्रदेश के साथ विकासखंड मुख्यालय कोण्टा के समस्त अधिकारी कर्मचारी एक दिन का अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया।
फेडरेशन के संयोजक भानुप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि काफी समय से लंबित मांगों एवं 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदाय करने के मांग को लेकर आज काम बंद कर एक दिवसीय धरना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाम से 14 सूत्रीय मांग का ज्ञापन आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग कोण्टा को दिया गया गया।
इस अवसर पर कर्मचारी संगठन से भानुप्रताप सिंह चौहान, श्री निवास राव, विश्वनाथ सिंह नाग,एच प्रसाद राव, बी विशेश्वर राव, श्री राव, सुशील श्रीवास, जगमोहन ने सभा को संबोधित किया। आज के इस धरने में सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


