सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 21 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बिलाईगढ़ खंड के युवा संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्रे.भु.प्र. सिंह विद्यालय, भटगांव में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने सहभागिता की, जहाँ उन्हें राष्ट्र निर्माण और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अ.भारतीय सह प्रचारक प्रमुख सुनील कुलकर्णी रहे। उन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में युवाओं को देश की असली शक्ति बताया। कुलकर्णी जी ने कहा कि - युवाओं को केवल करियर तक सीमित न रहकर राष्ट्र के व्यापक लक्ष्यों के लिए कार्य करना चाहिए । अनुशासन और सेवा भाव ही वह नींव है, जिस पर एक समर्थ भारत का निर्माण होगा ।
युवा संगम में विशेष अतिथि के रूप में इंदौर से पधारे सुप्रसिद्ध अखिल भारतीय कवि अमन अक्षर उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी विशिष्ट शैली और सुरीले काव्य पाठ से युवाओं में जोश भर दिया। उनकी रचनाओं ने युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन सत्र अत्यंत गरिमामय रहा । सत्र का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण प्रदेश के माटी की खुशबू और गौरव से भर गया । दिनभर चले विभिन्न सत्रों, जिज्ञासा समाधान और बौद्धिक चर्चाओं के पश्चात, कार्यक्रम का औपचारिक समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ हुआ। दिन भर चला कार्यक्रमों का सिलसिला सुबह 8 बजे से शुरू हुए जिसमें विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। शारीरिक व बौद्धिक सत्र का शुभारंभ प्रात: हुई । सुबह शाखा और चर्चा सत्रों के माध्यम से वैचारिक स्पष्टता दी गई , युवा संगम निमित्त कुछ दिन पूर्व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर को किया गया था, जिसके विजेताओं को कार्यक्रम अधिकारी विक्रम कुर्रे, जिला संघचालक डॉ. फिरत राम निराला एवं अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र शील्ड और जीती हुए राशि देकर सम्मानित किया गया।
दोपहर के सत्र में कवि सम्मेलन और आनंद सभा का गरिमामय आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला सारंगढ़ और विभाग रायगढ़ के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


