सारंगढ़-बिलाईगढ़

4 सूत्रीय मांगों पर सहायक शिक्षकों का जिला स्तरीय धरना आज
16-Jan-2026 10:22 PM
4 सूत्रीय मांगों पर सहायक शिक्षकों का जिला स्तरीय धरना आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 जनवरी।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला सारंगढ़ में सहायक शिक्षकों द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यह धरना प्रदर्शन 17 जनवरी को तहसील कार्यालय सारंगढ़ के सामने आयोजित होगा। कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष संकीर्तन नंद करेंगे।

फेडरेशन द्वारा विगत 7-8 वर्षों से लंबित चार प्रमुख मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। इनमें पूर्व सेवा गणना करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करना, टीईटी परीक्षा की बाध्यता समाप्त करना, वीएसके ऐप को निजी मोबाइल में डाउनलोड करने की अनिवार्यता खत्म कर शासन द्वारा बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध कराना प्रमुख रूप से शामिल है।

धरना प्रदर्शन के पश्चात सहायक शिक्षक रैली निकालकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपेंगे। फेडरेशन का कहना है कि राज्य शासन ने अपने जनघोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों की समस्याओं को शामिल करते हुए 100 दिनों के भीतर निराकरण का वादा किया था, लेकिन अब तक इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मांगों की अनदेखी से नाराज होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने राज्य के सभी जिलों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष संकीर्तन नंद ने समग्र शिक्षक फेडरेशन सहित अन्य शिक्षक संगठनों के सभी शिक्षकों से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट