सारंगढ़-बिलाईगढ़

कार से 72 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार
17-Jan-2026 6:47 PM
कार से 72 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 जनवरी। जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति स्विफ्ट कार का पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 14 लाख 42 हजार 600 रुपये बताई जा रही है। यह घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बरमकेला पुलिस गुरुवार रात चांटीपाली चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मारुति स्विफ्ट कार (सीजी 04 एलएल 3040) को रोकने का इशारा किया गया। वाहन चालक ने पुलिस को देखते ही कार को फिल्मी अंदाज में तेज गति से भगा दिया और फरार होने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तुरंत कार का पीछा किया और वन परिक्षेत्र गोमर्डा के कोहनी नेवान मोड के पास आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पुनीराम पटेल, 42 वर्ष, निवासी ग्राम मल्दी, हाल मुकाम शिवरीनारायण खरौद रोड बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 70 पैकेटों से कुल 72 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 14 लाख 42 हजार 6 सौ रुपये है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पड़ोसी राज्य ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था और उसने कार की नंबर प्लेट भी बदली हुई थी।

बरमकेला पुलिस ने आरोपी पुनीराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में नशे की खेप के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


अन्य पोस्ट