सारंगढ़-बिलाईगढ़

दो बाइक में टक्कर, युवक का टूटा पैर
15-Jan-2026 9:20 PM
दो बाइक में टक्कर, युवक का टूटा पैर

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 जनवरी।  जिले के जशपुर मेला देखने आये युवक का सडक़ हादसे में  पैर टूट गया। बताया जा रहा की दो बाइकों में आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सडक़ पर गिर पड़े और घायल हो गए।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक जशपुर की ओर से जा रही थी, वहीं दूसरी बाइक उलखर की ओर से जशपुर की ओर जा रही थी, तभी गंतुली के पहले मोडान के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सडक़ से उठाया और एंबुलेंस तथा डायल 112 को सूचना दी। वहीं इस घटना में एक बाइक सवार युवक कृष्णा यादव बसंतपुर ( डभरा ) का बताया जा रहा है, जिसके पैर मे गंभीर चोट आई है। प्राथमिक दृष्टि से पैर टूटने की खबर है, वहीं दूसरा बाइक सवार युवक बरभाठा का बताया जा रहा है, जिन्हें हलकी चोटे आई है। फिलहाल हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।


अन्य पोस्ट