सारंगढ़-बिलाईगढ़

उत्तरी पहुंची गुरुद्वारा, मत्था टेक लिया आशीर्वाद
09-Nov-2022 8:13 PM
उत्तरी पहुंची गुरुद्वारा, मत्था टेक लिया आशीर्वाद

सारंगढ़, 9 नवंबर।  गुरु नानक जयंती  पर सारंगढ़ विधायिका उत्तरी जांगड़े नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु नानक के चरणों में शीश झुका कर नमन कर आशीर्वाद ली। 

सीख भाई बहनों को मुलाकात कर प्रकाश पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हूए कहा गुरु नानक देव ने ही इक ओंकार का नारा दिया था। और कहा था सबका पिता वही हैं इसलिए सभी से प्रेम करना चाहिए और भाई चारे के साथ जीवन यापन करनी चाहिए।


अन्य पोस्ट