राजनांदगांव

अतिशीघ्र पात्र हितग्राहियों को मिलेगा पट्टा
15-Jul-2021 5:53 PM
अतिशीघ्र पात्र हितग्राहियों को  मिलेगा पट्टा

महापौर ने कलेक्टर से की चर्चा

राजनांदगांव, 15 जुलाई। नजूल भूमि पर झुग्गी झोपड़ी में निवासरत परिवारों को शासन की महती योजना राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत पट्टा का वितरण किया जाना हैै। जिसके लिए प्रशासन द्वारा सर्वे भी कराया गया था, किन्तु अब तक पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण नहीं हो पाया है। इस संबंध मेें पार्षदों द्वारा महापौर हेमा देशमुख से पट्टा वितरण कराने की मांग की। पार्षदों की मांग पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कलेटर तारन प्रकाश सिन्हा से चर्चा कर पट्टा वितरण कराने कहा।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि नजूल भूमि पर झुग्गी झोपड़ी में अस्थाई रूप से निवासरत परिवारों को पट्टा वितरण करने शासन द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजना प्रारंभ की गयी। योजना के क्रियान्वयन की कड़ी में प्रशासन द्वारा झुग्गी झोपड़ी के निवासियों की सर्वे भी की गयी, किन्तु कोरोना काल के कारण पट्टा वितरण नहीं हो पाया है। इस संबंध में पार्षदों द्वारा भी वार्डों में पट्टा वितरण की मांग की गयी है। पट्टा वितरण के संबंध में कलेक्टर श्री सिन्हा से चर्चा की गयी। उनके द्वारा परीक्षण कर पट्टा वितरण कराने कहा गया। महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि अतिशीघ्र पात्र हितग्राहियों को पट्टा का वितरण किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट