राजनांदगांव

19 तक सुधारे व्यवस्था नहीं तो होगी सामान जब्ती
15-Jul-2021 5:13 PM
19 तक सुधारे व्यवस्था नहीं तो होगी सामान जब्ती

आयुक्त, यातायात प्रभारी और चेम्बर के पदाधिकारियों ने शहर में किया भ्रमण, दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई।
नगर निगम आयुक्त, यातायात प्रभारी और चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने बुधवार को शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय न करने व्यापारियों से अपील की।

 उन्होंने शहर के जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, गुडाखू लाइन, रेल्वे स्टेशन रोड में पैदल भ्रमण कर दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं सामान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने की अपील की।  भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, यातायात प्रभारी अमित सिंह एवं छग चेम्बर ऑफ  कॉमर्स के पदाधिकारी हसमुख भाई रायचा, ज्ञानचंद बाफना, भीमन धनवानी, आशीष अग्रवाल, अमर लालवानी, रानू जैन तथा निगम व यातायात की टीम शामिल थी।

ज्ञात हो कि शहर के सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, सदर लाइन, गुडाखू लाइन, कामठी लाइन, रामाधीन मार्ग, जूनीहटरी, फल मार्केट सहित अन्य मार्गों के दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखकर एवं सामान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है। जिससे यातायात बाधित और आवागमन में असुविधा होती है, जिसे ध्यान में रखकर आयुक्त चतुर्वेदी ने गत् दिनों चेम्बर के पदाधिकारियों की बैठक लेकर दुकान के बाहर सामान नहीं रखने की अपील की।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने 19 जुलाई तक व्यवस्था सुधारने समझाईस देते कहा कि निर्धारित तिथि के पश्चात सामान जब्ती के साथ-साथ अर्थदंड एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना को देखते मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान नहीं देने की अपील की है। इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व संदीप तिवारी सहित निगम व यातायात का अमला उपस्थित था।

 


अन्य पोस्ट