राजनांदगांव

तालाब को निस्तार के लिए अनुमति देने की मांग
11-Jul-2021 6:13 PM
तालाब को निस्तार के लिए अनुमति देने की मांग

ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष को सौंपा आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
अंबागढ़ चौकी विकासखंड के सांगली के पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू से जिला पंचायत में मुलाकात की। 
पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गांव के तालाब को निस्तार के लिए अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को आवेदन सौंपा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साहू ने त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और गांव के तालाब को निस्तार के लिए जल्द ही अनुमति प्रदान करवाने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांगली की सरपंच अशवंतीन कचलामें, उपसरपंच मूलचंद भैंसवारे, नेहरू रजक, जीवन साहू, ग्राम पंचायत के सभी पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट