राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बागढ़ चौकी, 5 जुलाई। कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए औंधी थाने में दस ग्राम पंचायत के सरपंचों, कोटवार, पटेल सहित गणमान्य नागरिकों की बैठक संपन्न हुई।
यह बैठक थाना प्रभारी तारनदास डहरिया के नेतृत्व में हुई। बैठक में सभी से चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में 7 और 8 जुलाई को लगने वाले कोरोना टीकाकरण शिविर में शतप्रतिशत कराने की कोशिश करें। लोगों से मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने, समय-समय पर अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग समेत कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करें।
बैठक में मौजूद जनप्रतिधि व गणमान्य लोगों को थाना प्रभारी डहरिया ने बताया कि अपने अपने गाँवों में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें व लोगों से टीका लगवाने की अपील करे तथा कोरोनो टीकाकरण को लेकर फैले अफवाहों को दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
बैठक में कंचन माला भुआर्य, कैलाश बाई मंडावी, रानू घावड़े, ताराचंद कामड़े, तिलक धुर्वे, साधुराम मंडावी, धन्नूराम किरगामे, नूतन सहारे, मुकुंद शाह, पुष्पा बाई शाह, राम बाई पोटावी, दर्शन भुरकुरे, हरेंद्र बोरकर, सुरेश तारम, नाजुक राम तुलावी, प्रेमदास वट्टी सहित ग्रामीण मौजूद थे।