राजनांदगांव

बिहारी लहजा को क्लू मानकर राईस मिल संचालक से लूटपाट में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश
05-Jul-2021 12:56 PM
बिहारी लहजा को क्लू मानकर राईस मिल संचालक से लूटपाट में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश

  दो दिन पहले चिचोला में हुए घटना की जांच  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
नेशनल हाईवे में स्थित चिचोला में एक राईस मिल संचालक से शनिवार देर शाम को हुई लूटपाट की घटना में पुलिस को ठोस सुराग हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान संचालक की पिटाई करते हुए आरोपी बिहारी लहजे में बातचीत कर रहे थे। लूट के शिकार मिल संचालक के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को वारदात में कुछ स्थानीय लोगों के संलिप्त होने का भी शक है। शनिवार शाम को महाराजपुर में हाईवे किनारे   कमल साहू का एक राईस मिल है। रोज की तरह वह काम निपटाकर शाम को घर लौट रहे थे। करीब 7.30 बजे बाईक से घर लौटते कमल को शिकारीटोला-महाराजपुर के मध्य तीन से चार अज्ञात आरोपियों का एक दल ने कार से रास्ता रोका। कार से उतरते ही आरोपियों ने उनके गले में पहने सोने के चैन को छीन लिया। उसके बाद मारपीट करते हुए जबर्दस्ती कार में बिठाया।
 
बताया जा रहा है कि कमल साहू के पास घटना के वक्त जेब में 13 हजार रुपए नगद थे, जिसे छीनते हुए आरोपियों ने उसकी अंगूठी भी उतार ली। बताया जा रहा है कि कार के अंदर लूटपाट की घटना के वक्त एक व्यक्ति बाहर में उनकी मोटर साइकिल पर कब्जा किए हुए था। आरोपियों ने मारपीट करते हुए करीब एक घंटे तक कार में बिठाकर इधर-उधर घुमाया।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मिल संचालक से 5 लाख रुपए की भी रकम की डिमांड रखी। आरोपी लगातार उनसे एटीएम कार्ड और उसके पासवर्ड के बारे में भी जानकारी मांगते रहे। उस दौरान कार्ड नहीं होने के कारण आरोपी उन्हें डराते-धमकाते हुए नेशनल हाईवे स्थित टप्पा तक लेकर आए। संचालक के पास से कुछ नहीं मिलने के बाद उन्हें आरोपी कार से उतारकर भाग गए। नेशनल हाईवे में हुए इस घटना से पुलिस हडक़ंप में आ गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फौरन में आते ही आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। 

इस संबंध में चिचोला थाना प्रभारी श्री सेंगर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रारंभिक जांच में अज्ञात आरोपियों के संबंध में कुछ जानकारियां मिली है। बिहारी भाषा में बातचीत करने की जानकारी सामने आते ही आरोपियों की खोज की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना स्थानीय लोगों की मदद से की गई है। जल्द ही इसका खुलासा होगा। 

दो दिन गुजर जाने के बाद आरोपी भले ही पुलिस की पहुंच से दूर है, लेकिन पुलिस आसपास के इलाके को खंगालते हुए आरोपियों के गुजरने वाले रास्तों के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट